फर्रुखाबाद/कम्पिल, N.I.T. : कम्पिल क्षेत्र के गांव कमलाईपुर निवासी मुकेश यादव ने कम्पिल चेयरमैन उदय पाल सिंह यादव की शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया है कि कम्पिल चेयरमैन उदयपाल व उनके भाई जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव ने जनपद के अलावा दूसरे जनपद शाहजहांपुर में परिजनों के नाम करोड़ों की भूमि व प्लाट आदि खरीदे हैं। शिकायतकर्ता ने कहां है कि कम्पिल के सिवारा रोड पर 4 एकड़ भूमि में स्कूल का निर्माण व गांव कमलाईपुर में एक करोड़ का आवास, नगर पंचायत कम्पिल कार्यालय के पास जिला पंचायत के बेडारास की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कर संपत्ति अर्जित कर ली है।
इसकी शिकायत पर जांच हुई गेस्ट हाउस तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर बने होने की पुष्टि हुई। तत्काल तहसीलदार ने 25 जनवरी 2021 को राजस्व निरीक्षक को भूमि कब्जा मुक्त कराने व 57 हजार रु अर्थदंड वसूलने के आदेश दिए। इसके बावजूद आदेश का पालन नहीं किया गया। मुकेश यादव ने आरोप लगाया है कि कम्पिल चेयरमैन के रिश्तेदार जिले में कानूनगो है। उन्हीं की पैरवी से आदेश की फाइल दबा दी गई है चेयरमैन की अधिकारियों के साथ गहरी साठगांठ है। इसके चलते अधिकारी आदेश का पालन नहीं करा पा रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई टीम ने मौके पर पहुंचकर तालाब की भूमि की पैमाइश की थी। जिस में गेस्ट हाउस अवैध रूप से तालाब की भूमि में बना हुआ पाया गया। आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 उपजिलाधिकारी कायमगंज गौरव शुक्ला व क्षेत्र अधिकारी सोहराब आलम तहसीलदार कर्मवीर सिंह दोपहर के बाद लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अवैध रूप से बनाए गए गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलाया गया तथा तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने मीडिया को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश में यह कार्रवाही अमल में लाई गई है। एक ग्रामीण ने शिकायत की थी कि गेस्ट हाउस तालाब की भूमि पर बना हुआ है। जिसकी गाटा संख्या 0262 तथा एरिया.056 हेक्टेयर है चित्र नहीं है पहली कार्रवाई होने पर भू माफियाओं में दहशत बनी हुई है।
Follow on Social Media