थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि जवान सागर तालाब पर मछली ठेकेदार कैलाश महावर और उसका भाई मुरली महावर ने तालाब के पास खड़े युवक पर बंदूक से फायर कर दिया जिससे जालमपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार मीणा घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि घायल युवक भोजन करने आया था पास ही में स्थित तालाब पर शौच करने के लिए गया तो मछली ठेकेदार ने मछली चोरी की शंका मे बंदूक से फायर कर दिया।
सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर करने ठेकेदार वह उसके भाई को पकड़ के रखा हुआ था पुलिस के पहुंचने पर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने तीनों लोगों को चिकित्सालय में भर्ती कराया।
Follow on Social Media