फर्रुखाबाद/कम्पिल, N.I.T. : कम्पिल कस्बे के सभासद सुमित श्रीवास्तव का 19 वर्षिय ममेरा भाई अभिषेक कुमार, सभासद सुमित श्रीवास्तव के घर यानि अपनी बुआ के घर 2 हफ्ते पहले ग्राम फतनपुर थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद से दवाई लेने कम्पिल आया था।
दिनांक -30/07/2022 दिन शनिवार को शाम लगभग 4:30 बजे बाजार चला गया। काफ़ी समय बीत जाने के बाद अभिषेक घर वापस नहीं आया तो सुमित ने छानवीन करना शुरू की पर अभिषेक का कुछ पता नहीं चला। बीती देर रात पता चला कि अभिषेक के गाँव के ही दोस्त आकाश चतुर्वेदी पुत्र कुलकुमार निवासी ग्राम फतनपुर व दोस्त का दोस्त राहुल यादव पुत्र अमरसिंह यादव निवासी ग्राम कुद्दीपुर नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद दोनों साथियों के साथ कम्पिल अटैना पुल की दीवार पर बैठे हुए देखा गया है। तभी सभासद सुमित श्रीवास्तव फिर अपने ममेरे भाई की तलाश में निकल गए। तभी उन्होंने एक पेट्रोलपम्प के सीसीटीवी कैमरे की वीडियो देखीं तो लाल रंग की स्कूटी पर अभिषेक बैठा दिखाई दिया।
जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस अभीषेक के दोस्त आकाश चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने आकाश से पूछताछ की तो काफ़ी समय बाद अकाश ने बताया की उसने अपने दोस्त राहुल यादव के साथ मिलकर अभिषेक को गंगा मे धक्का मार दिया। पुलिस ने आकाश चतुर्वेदी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
लेकिन आज छठे दिन भी न ही अभिषेक की जानकारी मिली और न ही दोस्त के दोस्त राहुल यादव की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभिषेक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभिषेक की तलाश जारी हैं।
रिपोर्टर आमिर खान
Follow on Social Media